Saturday, April 30, 2016

अब कहीं से भी कैंसिल हो सकेगा आपका रेल टिकट, जानें नए नियम



News Highlights
  • रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इसकी शुरुआत रेल भवन से की
  • 139 पर एसएमएस कर कैंसिल करवाएं
रेल यात्रा टिकट कैंसिल कराने के लिए अब आपको रेलवे के काउंटर पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। घर बैठे ही आप अपना टिकट अपने मोबाइल से कैंसिल करा सकते है। इसके लिए रेलवे पूछताछ नंबर 139 पर कॉल या एसएमएस करना होगा। इसके अलावा आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर भी टिकट कैंसिल करा सकते है।ऑन लाइन टिकट कैंसिल कराने के लिए यूजर आईडी की आवश्यकता भी नहीं होगी। टिकट कैंसिल करवाने के बाद आप काउंटर पर जाकर निर्धारित समय के अंदर रिफंड राशि ले सकते हैं। हालांकि वेटिंग टिकट वालों को फिलहाल इस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा। यात्रा टिकट कंफर्म होना जरूरी है। शुक्रवार को इस सेवा की शुरुआत रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रेल भवन से की।
प्रभु ने इसके साथ ही विदेशी पर्यटकों के लिए अमेरिकन एक्सप्रेस के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भी ई-टिकट आरक्षण लेने की सुविधा शुरू की। पॉयलट प्रोजेक्ट सफल रहने पर इस तरह की सुविधा अन्य कार्ड पर भी दी जाएगी।

पैसा रिफंड का नियम

पैसा रिफंड का नियम ट्रेन के रवाना होने से चार घंटे पहले ही ऑनलाइन कैंसिलेशन व 139 के जरिए टिकट कैंसिल होगा। कैंसिल कराए गए टिकट का रिफंड वहीं मिलेगा जहां से यात्रा प्रारंभ होती है। जोनल रेलवे द्वारा निर्धारित किए गए निकटवर्ती सेटेलाइट सेंटर पर भी यह हो सकेगा। जिन ट्रनों के खुलने का समय शाम 6 बजकर एक मिनट से सुबह 6 बजे तक है उनके कैंसिल टिकट के लिए रिफंड का दावा दूसरे दिन पीआरएस काउंटरों के खुलने के पहले दो घंटे के भीतर करना होगा।यानी सुबह 10 बजे के पहले। जिन ट्रेनों के खुलने का समय सुबह 6 बजकर 1 मिनट से लेकर शाम 6 बजे के बीच है उनके लिए रिफंड का दावा रिफंड के लिए ट्रेन खुलने के चार घंटे के भीतर उन पीआरएस काउंटरों के कार्यकारी घंटों के दौरान कराना होगा जिन पर हर समय कैंसिलेशन किए जाते हैं। यानी करंट काउंटर पर रिफंड मिलेगा। यह सुविधा उन्हीं को मिलेगी जिन्होंने अपना मोबाइल नंबर टिकट बुकिंग के समय फार्म पर दिया होगा। 

139 पर एसएमएस कर कैंसिल करवाएं आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कैपिटल लेटर में कैंसिल लिखें, स्पेस देकर पीएनआर नंबर और फिर स्पेस देकर ट्रेन नंबर लिखें और 139 पर एसएमएस कर दें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओपीटी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा। ओपीटी स्पेस ओपीटी नम्बर लिखकर 139 पर एसएमएस कर दें। फिर आपके मोबाइल पर एसएमएस आएगा कि आपका टिकट कैंसिल हो चुका है। इसके बाद निर्धारित समय के भीतर आप काउंटर से रिफंड ले सकते हैं।

आईआरसीटीसी के वेबसाइट से कैसे होगा कैंसिल आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां आपको यूजर आईडी की जरूरत नहीं। साईट खोलते ही काउंटर टिकट कैंसिल करवाने का विकल्प दिखेगा। उस पर क्लिक करते ही, वह पेज खुल जाएगा। यहां आप पीएनआर, ट्रेन नंबर और कैप्चा लिखकर सब्मिट करना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल पर ओपीटी नबंर आएगा। इसे डालते ही आपका टिकट कैंसिल हो जाएगा और आप टिकट काउंटर पर जाकर रिफंड ले सकते हैं।

ट्रेन खुलने से चार घंटे पहले ही करवा सकते हैं कैंसिल इस सुविधा का लाभ यात्री ट्रेन खुलने के चार घंटे पहले तक ही उठा सकेंगे। इसके बाद टिकट कैंसिल करवाने पर रिफंड नहीं मिलेगा। इस सुविधा की शुरुआत से समय की बचत होगी। जैसे कि चार्ट बनने से थोड़ी देर पहले आपका जाने का प्रोग्राम बदलता है लेकिन आप इतने कम समय में काउंटर पर नहीं पहुंच सकते हैं तो इस सुविधा से आप टिकट कैंसिल करवा कर निर्धारित समय के अंदर रिफंड ले सकते हैं। हालांकि वेटिंग टिकट वालों को इस सुविधा से लाभ नहीं मिलने से उनकी परेशानी बनी रहेगी।

News Highlights

    Railway Minister Suresh Prabhu, starting from Rail Bhavan
    Get 139 SMS to cancel

Cancel my ticket to make rail travel now will not need to go to the counter of the railway. Sitting at home, you may cancel your ticket is your mobile. The railway inquiry number 139 to call or SMS. Also you can make the IRCTC website by going to cancel my ticket to cancel my ticket to Hakon line user ID will not be required. After making you go to cancel my ticket counter can take the refund amount within the stipulated time. While waiting at the moment for those tickets will not benefit from this feature. Travel tickets must be confirmed. On Friday, the beginning of the service building of the railway minister Suresh Prabhu.

Lord for foreign tourists as well as debit or credit cards from American Express to take the e-ticket reservation started. Successful pilot project will also be on the cards at other such facilities.



Refund money rules

Rule refund money to train four hours before departure online cancellation and will cancel tickets via 139. The ticket refund will be made to cancel the trip starts. Zonal Railways have defined it will be on adjacent satellite center. Tranon the opening hours of the evening 6 pm to 6 am, one minute they canceled the other day claiming refunds for tickets within two hours prior to the opening of PRS counters Hogakyani morning before 10 am.do not. The current counter will get refunds. This feature will be those who will have to form your mobile number when booking tickets.



Have you canceled 139 SMS from the mobile number registered in capital letters, type canceled, allowing the space PNR number and then type the train number and 139 SMS to give him space. On your registered mobile OPT (One Time Password) will come. Please write an SMS to number 139 OPT OPT space. Again SMS on your mobile will be your ticket has been canceled. Within the specified time then you can get a refund from the counter.



How would you cancel the IRCTC website will go on the IRCTC website. You do not need the user ID. Will cancel the ticket counter opens a choice of site. Clicking on it, the page will open. Here you PNR, train number and captcha will be submitted in writing. After that will come to your mobile phone number to OPT. It will be inserted and you cancel your ticket at the ticket counter, and refunds can take.



Train four hours before the opening of this facility, you can cancel the passenger train can take up to four hours before the opening. Cancellation will not get refund on the ticket. From the beginning of this feature will save time. While waiting to get tickets to those who do not benefit from this feature will continue their discomfort.

No comments:

Post a Comment