Monday, August 3, 2015

Gold will go down further

और फीकी होगी सोने की चमक

आनंद जौहरी के मुताबिक 2 नवंबर, 2014 की रात 8 बजकर 54 मिनट से 26 दिसंबर, 2017 की रात तक शनि मंगल की राशि वृश्चिक में गतिशील है। इससे सोने में नई गिरावट की पूर्ण संभावना है। हालांकि सोना अपने प्रोसेसिंग शुल्क से कुछ डॉलर ही ऊपर है, लेकिन आने वाले दिन सोने के भाव में नई तबाही का इशारा कर रहे हैं। सोने की सारी मंदी अभी ही हो जाएगी, ऐसा नहीं है। थोड़ी मंदी अवश्य मेष के शनि के लिए बच जाएगी, लेकिन इस स्तर से भी अभी कुछ सौ डॉलर की गिरावट की पूरी गुंजाइश है। यदि रुपये में मजबूती आई, तो सोने की यह गिरावट और ज्यादा दर्दनाक हो सकती है। जैसे ही शनिदेव 26 जनवरी, 2017 को धनु राशि में अपने चरण रखेंगे, सोने में अचानक सुधार भी दर्ज होगा। फिलहाल सोने की तेजी करने वालों के लिए यह काल ग्रह शांति और होम-हवन करने का प्रतीत हो रहा है। निश्चित रूप से भविष्य सोने के भाव में नई तबाही का इशारा कर रहा है।

सोने में आई ऐतिहासिक गिरावट ने सभी को सकते में डाल दिया है। हालांकि, इसकी संभावना एनबीटी ने दो साल पहले ही जता दी थी कि सोने की चमक फीकी पड़ सकती है। एनबीटी ऑनलाइन पर ग्रह-नक्षत्रों की चाल और वक्त की गणना की सटीक जानकारी रखने वाले आध्यात्मिक और ज्योतिषीय चिंतक आनंद जौहरी ने सोने की कीमतों में गिरावट को लेकर भविष्यवाणी कर दी थी, जो आज सही साबित हो रही है।

सोना अनादि काल से ही मुद्रा का पर्याय रहा है। यह चमकीली धातु किसी अर्थव्यवस्था के लिए मेरुदंड के समान है। आनंद जौहरी के मुताबिक ज्योतिषीय दृष्टि से सोने पर बृहस्पति, मंगल, सूर्य और शुक्र का अधिपत्य माना जाता है। पर, शनि की घोड़े जैसी ढाई वर्ष की चाल इन सब पर भारी पड़ती है। शनिदेव जब-जब बुध की राशि मिथुन और कन्या में जाते हैं, इस पीली धातु में रेकॉर्ड तेजी दर्ज की जाती है। वहीं जब-जब शनि देव मंगल की राशि मेष और वृश्चिक में जाते हैं, सोने का भाव धरातल पर आकर फड़फड़ाने लगता है।


And would pale golden glow

According to the jeweler enjoy November 2, 2014 night from 8 pm to 54 minutes December 26, 2017 the night of the amount of Saturn in Scorpio Tue dynamic. The full potential of a new low in gold. Although only a few dollars above the processing fee of gold, but in the coming days, gold prices are pointing to new devastation. The recession will still be lots of gold, it is not. Saturn in Aries must be saved for a recession, but the level is still full scope of the decline of a few hundred dollars. If the rupee firmed up, then gold may decline and more painful. As Shani January 26, 2017 to keep his foot in Sagittarius, a sudden correction in gold will be recorded. The gold boom period of stay for this planet of peace and home-fire seems to be. Certainly the future price of gold is pointing to the new catastrophe.

The historic decline in gold can all put in. However, its potential was expressed two years ago by NBT golden glow can fade. NBT online Constellations move and with exact details of the calculation of time to enjoy the spiritual and astrological thinker jewelers about a drop in gold prices had predicted, which is coming true today.

The currency is synonymous with gold since time immemorial. The shiny metal is similar to the spine for any economy. According to Jupiter on gold jewelers enjoy astrological terms, Tue, Sun and Venus rule is considered. At two and a half years as Saturn moves horse has outstripped all. Shani whenever Mercury Gemini and Virgo are in, the yellow metal has rallied in the record. Whenever the amount of the Saturn Dev Tue Aries and Scorpio are in, the price of gold on the ground seems to be flapping.

Spirutual Mumbai Programmes - Free Yoga Training

मुंबई में आज


g श्री प्रेमपुरी आश्रम: नि:शुल्क योग प्रशिक्षण Free Yoga Training, सवेरे 6.30 बजे, स्वामी मुक्तानंद महाराज द्वारा ‘गीता अध्याय-18,(मोक्षसंन्यास योग)’ पर सत्संग प्रवचन, सवेरे 7.30 बजे, स्वामी अनंतानंदजी महाराज द्वारा ‘गीता तात्पर्यबोधिनी’ पर स्वाध्याय, सवेरे 8.45 बजे, महावीर सैनिक द्वारा योग प्रशिक्षण, शाम 6 बजे, आदि कल्याणीवाला द्वारा अंग्रेजी में वेदकंत ट्रिटी पर प्रवचन, शाम 7 बजे, प्रेमपुरी अध्यात्म विद्याभवन, स्वामी प्रेमपुरी चौक, बाबुलनाथ रोड, मुंबई।(Mr. Prempuri Ashram: Free yoga training, morning 6.30 am, Swami Maharaj Muktanand 'Gita Chapter 18, (Mokshsnnyas Yoga)' discourse on the presence, in the morning at 7.30 am, Swami Maharaj Anantanandji 'Gita Tatprybodini on "self-cultivation, morning 8:45 pm, Maha Yoga training by the military, at 6 pm, and in English by Kalyaniwala discourse on Vedkant Treaty, 7pm, Prempuri Adhyatma Vidyabhavan, Swami Prempuri Chowk, Babulnath Road, Mumbai.)

g सत्प्रेम साधना ट्रस्ट: स्वामी दिव्यचैतन्य महाराज द्वारा बृहदारण्यकोपनिषद्’ पर स्वाध्याय सवेरे 7.30 बजे, ‘श्रीमद् भगवदगीता’ पर प्रवचन, शाम 5 बजे, शक्ति सत्यम बिल्डिंग, मिस्त्री कॉम्प्लेक्स, जे.बी. नगर, अंधेरी (पूर्व)।

g परमसत्ता: ‘भगवान प्रकट हो-अभियान’ सुबह एवं शाम 6.30 बजे, सिंघानियावाडी, चौथा माला, दादी सेठ अग्यारी लेन, मुंबई।                  

=================

g आर्ट गैलरी में: आनंद गजरमल के चित्रों की प्रदर्शनी, सवेरे 11 बजे, नेहरू सेंटर आर्ट गैलरी, डिस्कवरी ऑफ इंडिया बिल्डिंग, एनी बेसेंट रोड, वर्ली। 50 कलाकारों के चित्रों की प्रदर्शनी ‘रंगो की रिमझिम’, सवेरे 11 बजे, जहांगीर आर्ट गैलरी (हॉल नं 1,2 व 3), काला घोड़ा, मुंबई।

g पुस्तक मेला: आशीष बुक सेंटर के सौजन्य से, सवेरे 9.30 से रात 8.15 बजे तक, सुंदरबाई हॉल, एसएनडीटी कॉलेज के सामने चर्चगेट, मुंबई।

g मुंशी प्रेमचंद फेस्टिवल : मुजीब खान द्वारा 'प्रेम उत्सव' का आयोजन दोपहर 4 बजे, साठे कॉलेज ऑडिटोरियम, विलेपार्ले (ईस्ट)।

g तरुण उत्कर्ष भाजीपाला व्यापारी मंडल: मंडल के संस्थापक क्रांतिसिंह नाना पाटील की 115वीं जयंती पर समारोह, सवेरे 10.30 बजे, बेडेकर सदन-1, रूम नं.18, 4था माला, एन.सी.केलकर रोड, दादर (प.)।