Saturday, April 30, 2016

ये हैं भारत के 'बिलेनियर' IAS, छापेमारी में घर से मिले 800 करोड़


India TV - ये हैं भारत के 'बिलेनियर' IAS, छापेमारी में घर से मिले 800 करोड़
नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी के पास से 800 करोड़ रुपए बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई है। मामला आंध्र प्रदेश का है। आईएएस का नाम ए. मोहन बताया जा रहा है। एंटी करप्शन ब्यूरो की छापेमारी में इस बात का खुलासा हुआ है।

ACB की टीम ने जब आंध्रप्रदेश के काकीनाड़ा में डिप्टी ट्रांस्पोर्ट कमिश्नर ए मोहन के घर छापा मारा तो उनके घर से मिले सोने के गहने और प्रॉपर्टी के पेपर्स देखकर अफसरों के होश उड़ गए। एक-एक कर इस धनकुबेर घूसखोर अफसर के घर से करोड़ों की संपत्ति का पता चला।

एसीबी ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में ए मोहन के नौ ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार कर ACB आरोपी अफसर से पूछताछ कर रही है। अफसर के घर दो दिनों से छापेमारी चल रही है। सोने के गहनों के अलावा बड़ी संख्या में चांदी के बर्तन भी मिले हैं।

ACB के अफसरों के मुताबिक मोहन के कई बैंक लॉकर अभी भी खोले जाने बाकी है जिनसे कुछ और संप्तति का खुलासा हो सकता है।

 तस्वीरों में क्या-क्या मिला रेड में....






No comments:

Post a Comment