Wednesday, May 4, 2016

12:34 PM

87 सालों से गुलामी के प्रतीक को ढो रहे हैं हमारे हवाई जहाज


भारत के हर हवाई जहाज पर लिखा होता है VT

क्या आपने कभी गौर किया है कि भारत में सभी हवाई जहाजों के विंग्स और बॉडी पर VT से शुरू होने वाला नाम प्रमुखता से लिखा होता है. असम में भारत के हर हवाई जहाज का नाम VT से ही शुरू होता है. लेकिन ये VT आखिर है क्या?

तरुण विजय ने संसद में बताया VT का मतलब
ज्यादातर लोगों की तरह हमारे सांसदों को भी या तो इसका मतलब पता ही नहीं था या फिर उन्होंने इस पर अभी तक गौर नहीं किया. लेकिन मंगलवार को जब बीजेपी सांसद तरुण विजय ने राज्यसभा में ये मामला उठाया और VT का मतलब सांसदों को बताया तो ज्यादातर सांसदों का सिर शर्म से झुक गया. दरअसल दो अक्षर का ये शब्द बताता है कि किस तरह हम 87 सालों से गुलामी के एक प्रतीक को ढो रहे हैं और दुनिया को बता भी रहे हैं. VT का मतलब है 'Viceroy Territory' यानी वायसरॉय का इलाका.

क्या होता है 5 अक्षरों के इस कोड का मतलब?
अंतरराष्ट्रीय नियमों के मुताबिक, हर हवाई जहाज के उपर ये प्रमुखता से लिखा होना चाहिए कि वो किस देश का है, यानी उसकी पहचान क्या है. ये रजिस्ट्रेशन कोड पांच अक्षरों का होता है. पहले दो अक्षर देश का कोड होता है और उसके बाद के अक्षर ये दिखाते हैं कि हवाई जहाज की मालिक कौन सी कंपनी है. देश को ये कोड इंटरनेशनल सिव‍िल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (ICAO) देती है.

1929 में मिला था VT
भारत को ICOA से 'Viceroy Territory' (VT) कोड 1929 में तब मिला था, जब यहां अंग्रेजों का राज था. लेकिन हैरानी की बात है कि 87 साल बीत जाने के बाद भी भारत अपनी गुलामी की इस पहचान को बदलने में नाकाम रहा है. मंगलवार को जब ये मामला संसद में उठा तो सभी पार्टियों के सांसदों ने सरकार से एक स्वर में मांग की कि इस नाम से जल्दी से जल्दी छुटकारा पाया जाए. मामले को उठाने वाले बीजेपी सांसद तरुण विजय ने कहा कि हैरानी की बात है कि चीन, पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका और फि‍जी जैसे देशों ने भी अपने देश का कोड बदल कर नया कोड हासिल कर लिया. लेकिन भारत अभी तक ये करने में नाकाम रहा है.

यूपीए सरकार ने की थी नया कोड लेने की आधी-अधूरी कोश‍िश
सच्चाई ये है कि यूपीए सरकार के दौरान भारत की तरफ से इस बारे में आधी अधूरी कोशिश की गई थी. भारत ने BA (भारत) या IN (इंडिया) कोड हासिल करने की कोशिश की. लेकिन पता चला कि B कोड चीन और I कोड इटली पहले ही ले चुका है. इसके बाद तत्कालीन सिविल एविएशन मिनिस्टर प्रफुल्ल पटेल ने ऐलान कर दिया कि मनमुताबिक कोड उपलब्ध नहीं होने के कारण भारत VT कोड ही जारी रखेगा.

अब सभी पार्टियों के सांसद मिलकर मांग कर रहे हैं कि गुलामी के प्रतीक इस को़ड का नामोंनिशान मिटाया जाए और कोई नया कोड जल्द से जल्द हासिल किया जाए.

Tuesday, May 3, 2016

6:30 PM

गडदेवाडीतील पेशवेकालीन गणेशमंदिर - Gadadevadi Peshavekalin Ganesh Mandir

Gadadevadi Peshavekalin Ganesh Mandir
Gadadevadi Peshavekalin Ganesh Mandir
खरंच घराघरात दडलेला इतिहास नवीन पिढीला पोचायला, समजायला, उमजायला हवा.

सिंधुदुर्ग पर्यटन - Sindhudurg tourism's photo.

पेशवेकालीन गणेशमंदिर..पुरळ-हुर्शी, देवगड.

पेशवाईच्या काळात कोकणातून अनेक घराणी पुण्याच्या दिशेनं गेली व स्वकर्तृत्वानं दिगंत कीर्ती, संपत्ती व नावलौकिक मिळवून मोठी झाली. पण ही मंडळी कधीही आपल्या गावाला, कोकणातील घरकुलाला विसरली नाहीत. आपली ग्रामदैवतं, कुलदैवतं यांचाही विसर त्यांना पडला नाही. नंतरच्या काळात कोकणातील पडझड झालेल्या अनेक मंदिरांचे जीर्णोद्धार झाले, वाडे-हुडे (छोटी घरं)बांधले गेले, वनराईची लागवड करण्यात आली. यांपैकीच एक म्हणजे हुर्शी येथील गडदेवाडीतील पेशवेकालीन गणेशमंदिर!

या मातीचा गंध सांगतो इतिहासाच्या खुणा
पानीपतावर इथुनी गेले होते वीर झुंजण्या।।

कोकणच्या मातीत जागोजागी इतिहासाच्या खुणा विखुरलेल्या आढळतात. कोकणातील बाळाजी विश्वनाथ हे घाटावर छत्रपती शाहू महाराजांकडे गेले व स्वपराक्रमानं पेशवेपदावर आरूढ झाले. गणपती ही पेशव्यांची आराध्य देवता होती. पेशव्यांनी स्वत: अनेक गणपतींची देवस्थानं जीर्णोद्धारीत करून नावारूपाला आणली. अनेक ठिकाणी नव्यानं गणपतीची सुरेख मंदिरं बांधली. पेशव्यांच्या सरदारांनीही या कामात सहभाग घेऊन आपापल्या कुवतीनुसार गणपतीची मंदिरं बांधलेली आहेत. पूर्वीच्या ग्रामरचनेनुसार सिंधुदुर्गातील देवगड तालुक्यात असलेल्या पुरळ गावात हुर्शी ही वाडी होती. आता हुर्शी हे देवगडातील स्वतंत्र गाव आहे. हुर्शीतील एका उंच डोंगरावर गणेश मंदिर बांधलेलं आहे. या मंदिराची बांधकामशैली ही शिवकालीन पद्धतीची आहे. या मंदिराच्या भिंती कुठे पाच फूट, तर कुठे तीन फूट रुंदीच्या घडीव चि-यांच्या आहेत. तर भक्कम भिंतींचा मुख्य गाभारा, त्यावर अखंड तोलून धरलेला व भिंती व्यतिरिक्त कुठेही आधार नसलेला चिरेबंदी घुमट आहे. असे भव्य, भक्कम घुमट बहुतेक कुठे आढळत नाही.

मंदिरातील घुमटांमध्ये पावसाळ्यात पाणी झिरपू नये, म्हणून बाहेरील बाजूने कौले बसविल्याप्रमाणे जांभा दगड तासून चपटे केलेले दगड बसविलेले आहेत. या चपटय़ा दगडांच्या सहाय्यानं घुमटाच्या बाहेर शिखराची देखणी रचना केलेली आहे. हे सर्व बांधकाम चुन्यात केलेले आहे. गंमत म्हणजे, आजही हे घुमट पावसाळ्यात गळत नाही. खरं म्हणजे घुमट म्हटले की, तो अनेकांना मुस्लीम वास्तुप्रकार वाटतो. परंतु घुमट हा शुद्ध वैदिक वास्तुशास्त्रीय प्रकार आहे. आपल्या प्राचीन ग्रंथांमध्ये या शैलीतील बांधकामाला ‘कुंभज’ असे म्हटलेलं आहे. मातीचा कुंभ (घडा) उलटा ठेवला की, जो आकार तयार होतो त्यास ‘कुंभज’ असं म्हणतात. आपल्याकडील अनेक मंदिरांवर अशाप्रकारच्या कुंभज शैलीची रचना आढळते. विशेषत: शैव व शाक्त पंथीय मंदिरांची रचना तर याच पद्धतीची आढळते.

या गणेश मंदिरातील गाभारा व अंतराळाच्या पुढे सभामंडपाचं बांधकाम आहे. अखंड लांबीचे कुठेही जोड नसलेले चि-याचे खांब हे आणखी एक वैशिष्टय़ येथे पाहायला मिळतं. कोकणातील पद्धतीप्रमाणे सभामंडपाचं छत कौलारू आहे. गाभा-यातील मूर्ती एका भव्य काळ्या दगडातील आयताकृती शीळेवर बसवलेल्या आहेत.
शीळेच्या कडांना सुंदर कमळाच्या पाकळ्यांचं नक्षीकाम आहे. मध्यभागी गणपतीची मूर्ती व दोन्ही बाजूला त्याच उंचीच्या दोन चवरीधारी स्त्री मूर्ती आहेत. गावकरी मंडळी त्या रिद्धी-सिद्धी असल्याचं सांगतात. पण मूर्तीशास्त्राप्रमाणे या मूर्ती चवरीधारी सेविकांच्या असाव्यात असं वाटतं. सभामंडपासमोर तुळशी वृंदावन आहे. तिथे एक नंदी बसविलेला आहे. नंदीचा वरचा भाग त्याची शिंगं, पोवळी व त्याच्या पाठीचा भाग मशिननं कापल्याप्रमाणे झिजलेला होता. गाभा-यातील या तिन्ही मूर्ती देखील समोरून तासून काढल्याप्रमाणे झिजलेल्या होत्या. निरीक्षणाअंती लक्षात असं आलं की, या चारही मूर्ती एकाच प्रकारच्या दगडात कोरलेल्या असून, त्या दगडातील मूळच्या दोषामुळे त्यांचे पापुद्रे निघाले आहेत. त्यामुळेच मराठे व स्थानिक ग्रामस्थांनी या मूर्ती बदलण्याचं व मंदिराचा जीर्णोद्धार करण्याचं निश्चित केलं.

मंदिरात येणा-या यात्रेकरूंच्या निवा-यासाठी व सेवेक-यांना विसावण्यासाठी ओस-या, पडव्या बांधलेल्या आढळतात. मंदिराचं बांधकाम पूर्ण झाल्यानंतर त्याभोवती तटबंदी बांधण्याची रचना केलेली होती. या तटबंदीचा सर्व पाया चिरेबंदी दगडात घातलेला आहे. तटबंदीच्या पायाचं पहिल्या रांगेचं बांधकाम पूर्ण झाल्यानंतर पुढील बांधकाम काही अडचणींमुळे अपुरं राहिलं असावं. कारण आतून व बाहेरून घडीव चिरे व दोन्ही चि-यांमध्ये घातलेला मातीचा भराव, अशा जुन्या पद्धतीच्या बांधकामाची सुरुवात केलेली आढळते. बहुधा हे बांधकाम पेशवाईच्या उत्तरार्धात सुरू झालं असावं व पुण्यातील पेशवाईच बुडाल्यामुळे परिस्थिती बदलल्यानंतर पुढे निर्माण झालेल्या आर्थिक विवंचनेमुळे काम अर्धवट राहिलं असण्याची दाट शक्यता वाटते.

विश्वनाथ रामचंद्र मराठे हे आंग्रे यांच्याकडे चिटणीस पदावर होते. नंतर ते पेशव्यांकडे गेले. त्यांनीच हे मंदिर बांधलं असल्याचं सांगितलं जातं. या गणपती मंदिर ट्रस्टचे विद्यमान अध्यक्ष श्रीराम मराठे यांच्या गावातील घराशेजारीच या सरदार मराठे यांचा वाडा होता. त्याचा चौथरा आजही शाबूत आहे.

गतकालीन वैभवशाली इतिहासाशी संबंधित अनेक पुरावे इथे विखुरलेले आढळतात. गावातील मानक-यांकडे जुने कुलवृत्तांत, पोथ्या, बखरी, मोडीतील जुनी कागदपत्रं माडीवर धूळ खात पडलेली आहेत. त्यावरील धूळ झटकली, तर इतिहासातील अनेक रंजक, रोमहर्षक गोष्टींवर प्रकाश पडू शकतो. या कालखंडातील जुन्या गोष्टी उजेडात आल्यास इतिहासाची नवी पानं लिहिता येतील. प्रत्येकानंच आपल्या गावचा इतिहासही उजेडात आणण्यासाठी सहकार्याचा हात पुढे करण्याची गरज आहे..

छायाचित्र साभार : Minish Pujare



1:08 PM

क्या है दुनिया की सबसे महंगी चीज?


ब्रिटेन के दक्षिण पश्चिम में बनने वाला नया आणविक पावर स्टेशन पृथ्वी की सबसे महंगी चीज़ साबित होने वाली है। कम से कम इसका दावा तो किया ही जा रहा है। समरसेट में बन रहे हिंकले प्वाइंट के बारे में पिछले महीने पर्यावरण के मुद्दे पर काम करने वाली संस्था ग्रीनपीस ने दावा किया है कि इसको बनाने में करीब 35 अरब डॉलर (करीब 2250 अरब रुपये) खर्च किए जा रहे हैं। हालांकि इस अनुमानितलागत में कर्ज लिए गए पैसे पर अदा होने वाले ब्याज कया है।इस आणविक केंद्र को बनाने वाले कांट्रैक्टर ईडीएफ़ को देखते हुए सिर्फ़ निर्माण पर होने वाले ख़र्च पर विचार किया जाए तो यह क़रीब 26 अरब डॉलर बैठता है। यह इतनी बड़ी रक़म है कि इससे आप दुबई स्थित दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज़ ख़लीफ़ा जैसी कई इमारतें बना सकते हैं। बुर्ज़ ख़लीफ़ा को तैयार करने की लागत क़रीब 1.5 अरब डॉलर थी। वहीं फ्रांस और स्विटज़रलैंड की सीमा पर अंतरिक्ष की रहस्यों को जानने के लिए तैयार हुए 17 मील लंबी लॉर्ज हाड्रन कोलाइडर को बनाने भी 5.8 अरब डॉलर का ख़र्च बैठा है।

दुनिया का सबसे महंगा पुल सैन फ्रांसिस्को में स्थित है, ऑकलैंड बे पुल को इस तरह तैयार किया गया है कि इसकी उम्र 1500 साल बताई जा रही है। इसे तैयार करने का ख़र्च 6.5 अरब डॉलर है। ऐसे में सवाल यही है कि हिंकले प्वाइंट इतना महंगा कैसे हो गया है। ग्रीनवीच यूनिवर्सिटी के एनर्जी पॉलिसी के एमिरेट्स प्रोफ़ेसर स्टीव थॉमस कहते हैं, "आणविक पावर प्लांट दुनिया के सबसे जटिल उपकरणों में है, इसके ख़तरों को कम करने के लिए हम इसका डिज़ाइन इस तरह से तैयार करते हैं कि इसका निर्माण ख़र्च बढ़ता ही जाता है।" अगर इस नए न्यूक्लियर पॉवर स्टेशन की तुलना 1995 में बने साइज़वेल बी न्यूक्लियर स्टेशन से करें तो भी यह बहुत महंगा है, साइज़वेल बी का निर्माण क़रीब 6 अरब डॉलर में हो गया था।इस शताब्दी में यूरोप में कोई नया न्यूक्लियर पॉवर स्टेशन नहीं बना है, चीन और भारत में बने भी हैं तो उनको बनाने में कितनी लागत आई, इसको लेकर विश्वसनीय आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं।

ऐसे में हिंकले प्वाइंट के निर्माण में लग रही लागत की तुलना कुछ बेहद ख़ास इमारतों से भी होने लगी हैं। मिस्र की ग्रेट पिरामिड की तुलना को ही लीजिए। 4,500 साल पहले इसे बनाया गया था, 2012 में टर्नर कंस्ट्रक्शन कंपनी ने अनुमान लगाया था कि वह 1.1 अरब डॉलर से लेकर 1.3 अरब डॉलर के बीच में पिरामिड जैसी इमारत बना देगा।पिरामिड से बड़ी इमारत चीन की दीवार ही है। 5,500 मील लंबी इस दीवार का वज़न भी ज़्यादा है, इसकी एक मुश्किल ये भी है कि इसे एक चीज़ या इमारत नहीं माना जा सकता। आधुनिक समय में देखें तो हीथ्रो टर्मिनल को बनाने में 3.4 अरब डॉलर का ख़र्च आया है, जबकि लंदन रेलवे क्रासरेल को बनाने में 21.6 अरब डॉलर का।ज़ाहिर है हिंकले पावर स्टेशन को तैयार करने का ख़र्च बहुत ज़्यादा दिख रहा है, हालांकि इसकी तुलना सऊदी अरब के मक्का में स्थित मस्जिद हरम शरीफ़ के जीर्णोद्वार में होने वाले ख़र्च से किया जा सकता है। इसमें शाही परिवार 23 अरब डॉलर ख़र्च कर रहा है, हालांकि इस बजट में नई सड़कें और रेल लाइन भी बिछाई जाएंगी। ऐसे में इसे एक चीज़ नहीं माना जा सकता।

हिंकले की लागत की तुलना हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी हो रही है, एक कृत्रिम द्वीप पर बने इस एयरपोर्ट को बनाने में 1998 में 20 अरब डॉलर ख़र्च हुए थे, आज की तारीख़ में यह 29 अरब डॉलर के बराबर होगा। हालांकि हिंकले से भी महंगी इमारत दुनिया में मौजूद है, ऑस्ट्रेलिया में चेवरन द्वारा तैयार गोरगोन नेचुरल गैस प्लांट की लागत 54 अरब डॉलर के आसपास है। देश के उत्तरी पश्चिमी तट पर मौजूद गैस फ़ील्ड का उत्पादन मार्च में शुरू हो रहा है। वैसे अगर पृथ्वी पर सबसे महंगी चीज़ की बात होगी, तो इसका सही जवाब है इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन, जिसकी लागत है क़रीब 110 अरब डॉलर। यानी हिंकले न्यूक्लियर पावर स्टेशन की तुलना में तीन गुना से भी ज़्यादा महंगा है इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन।

Monday, May 2, 2016

1:10 PM

Land Mafia in Thane

भूमाफियांना रान मोकळे


सरकारी जमीन बळकावणाऱ्या आणि असंख्य गैरप्रकारांमध्ये गुंतलेल्या भूमाफियांभोवती फास आवळणा‍ऱ्या ठाण्याच्या जिल्हाधिकारी डॉ. अश्विनी जोशी यांची सरकारने तडकाफडकी बदली केल्यानंतर लगेचच जिल्ह्यातील भूमाफियांना रान मोकळे करण्यास सरकारी यंत्रणांनी सुरुवात केली आहे. ​मिरा भाईंदर येथील सरकारी जमीन लाटून त्याठिकाणी आलिशान गृहसंकूल उभारण्याचा डाव जोशी यांनी उधळून लावला होता. खुद्द मुख्यमंत्र्यांनी या योजनेचे भूमिपूजन केल्यानंतरही जिल्हाधिकाऱ्यांनी हे आदेश जारी केले होते. मात्र, आता सर्व कायदेशीर प्रक्रियेची मोडतोड करून जोशी यांचे आदेश कोकण विभागीय आयुक्तांनी रद्द ठरवत खासगी विकासक आणि त्याच्या पाठिशी असलेल्या राजकीय नेत्यांची तळी उचलून धरली आहे.

मिरारोड येथील एस. के. स्टोन नाक्याजवळच्या अत्यंत मोक्याच्या ठिकाणावरील १८ एकरांच्या भूखंडावर गृहसंकुलाची उभारणी करण्यास पालिकेने परवानगी दिली होती. त्यामोबदल्यात इथल्या सुविधा भूखंडावर पालिका मुख्यालयाची इमारत तो बांधकाम व्यावसायीक बांधून देणार होता. भाजपच्या एका स्थानिक नेत्याचे हितसंबंध त्यात गुंतलेले असून खुद्द राज्याचे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस या प्रकल्पाच्या उद‍्घाटनाला आले होते. परंतु, ही जमीन वादग्रस्त असल्याच्या तक्रारी राज्य सरकारच्याच वेब पोर्टलवर पडू लागल्या होत्या. त्याची दखल घेत जिल्हाधिकारी अश्विनी जोशी यांनी त्याबाबतच्या चौकशीचे आदेश स्थानिक तहसीलदारांना दिले होते. या कार्यालयाने केलेल्या तपासणीअंती ज्या जागेवर हा प्रकल्प उभा राहत आहे ती जागा सरकारी मालकीची असल्याची माहिती उघड झाली होती. त्यानंतर सत्ताधाऱ्यांच्या संभाव्य दबावाची चिंता न करता जोशी यांनी या कामाला स्थगिती देत त्याची सखोल चौकशी सुरू केली होती.


कायदेशीर प्रक्रिया धुडकावली

जिल्हाधिकाऱ्यांनी दिलेल्या आदेशाला आव्हान देण्याची आणि त्यावर निर्णय घेण्याची कायदेशीर पद्धत आहे. उपविभागीय अधिकाऱ्यांची चौकशी, पुढे अतिरिक्त विभागीय आयुक्तांपुढे सुनावणी अशा टप्प्याटप्प्याने हा प्रवास होतो. मात्र, ती सारी प्रक्रिया डावलून कोकण विभागीय आयुक्तांनी जोशी यांचे आदेश रद्द ठरविले आहेत. सामान्यांच्या सुनावण्या वर्षांनुवर्षे लांबवणाऱ्या या यंत्रणेने एवढा जलद निर्णय कसा घेतला याबाबत आश्चर्य व्यक्त केले जात आहे.

ऑर्डर बॅकडेटेड?

अश्विनी जोशी यांनी ३० एप्रिल रोजी ठाणे जिल्हाधिकारी पदाचा कार्यभार सोडला. त्याच रात्री कोकण विभागीय आयुक्तांची ऑर्डर जिल्हाधिकारी कार्यालयात पाठविण्यात आली आहे. मात्र, त्यावर २६ एप्रिल अशी तारीख टाकण्यात आली आहे. जोशी यांच्या बदलीनंतर हे आदेश जारी केले असे वाटू नये म्हणून मागील तारीख टाकण्यात आल्याची चर्चा आहे. जर, २६ तारखेची ऑर्डर होती तर ती धाडण्यास चार दिवस विलंब का लावला, असा प्रश्नही उपस्थित केला जात आहे.
1:06 PM

टैटू का शौक दे रहा है बीमारियों को दस्तक


जयपुर। शरीर पर शौकिया तौर पर टैटू बनवाने का शौक गंभीर बीमारियों को निमंत्रण दे रहा है। स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी और टैटू प्रेमियों के लिए कोई गाइडलाइन नहीं होने के कारण इनसे पनपने वाली बीमारियों से दूसरे लोग संक्रमित हो रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार टैटू बनवाने वाले लोग कई तरह की एलर्जी और गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो सकते हैं। इनके द्वारा डोनेट किया गया ब्लड किसी स्वस्थ व्यक्ति को बीमारी से ग्रसित कर सकता है।

गौरतलब है कि शरीर पर टैटू बनाने वाले शहर में गली -नुक्कड़ों पर बैठे दिख जाते है। ये अपने ब्लॉक्स, सुईयों और अन्य माध्यमों से हाथ, पीठ, पैर और बांहों पर टैटू बनाते हैं। महिलांए तो पेट और पीठ पर टैटू बनवाती हैं और इससे खून की नाडिय़ां प्रभावित हो सकती हैं। अब तो मशीन के जरिए भी टैटू बनाए जाते हैं । इसमें सुई का इस्तेमाल किया जाता है, जो एक बार इस्तेमाल करने से संक्रमित हो जाती है और दोबारा इस्तेमाल करने से सुई पर लगा संक्रमण दूसरे व्यक्ति के खून में पहुंचकर कई तरह की बीमारियों को जन्म देता है। स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि टैटू बनवाने में मेटल कलरों का इस्तेमाल किया जाता है और वह मेटल खून में पहुंच जाता है, इससे खून में विकार पैदा हो जाता है और इसे सामान्य होने में काफी समय लग जाता है।
विशेषज्ञों की माने तो टैटू से इन्फेक्शन फैलने का खतरा बहुत है। टैटू बनाने के लिए जिस तरह की सुई का इस्तेमाल होता है उससे इन्फेक्शन का खतरा रहता है, जो सूई काम में ली जाती है उसे अगर ठीक से स्ट्रेलाइज नहीं किया जाता है तो उससे ब्लड ट्रांसमिशन होने का खतरा है । जानकारों के अनुसार सरकार का प्रयास होना चाहिए कि वह लोगों को इस बारे में सतर्क करे। चिकित्सा विसेषज्ञों का मानना है कि टैटू कई बार तो तत्काल अपना असर दिखाना शुरू कर देते हैं और कई बार लंबे समय के बाद बीमारी सामने आती है।

Saturday, April 30, 2016

6:12 PM

अब कहीं से भी कैंसिल हो सकेगा आपका रेल टिकट, जानें नए नियम



News Highlights
  • रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इसकी शुरुआत रेल भवन से की
  • 139 पर एसएमएस कर कैंसिल करवाएं
रेल यात्रा टिकट कैंसिल कराने के लिए अब आपको रेलवे के काउंटर पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। घर बैठे ही आप अपना टिकट अपने मोबाइल से कैंसिल करा सकते है। इसके लिए रेलवे पूछताछ नंबर 139 पर कॉल या एसएमएस करना होगा। इसके अलावा आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर भी टिकट कैंसिल करा सकते है।ऑन लाइन टिकट कैंसिल कराने के लिए यूजर आईडी की आवश्यकता भी नहीं होगी। टिकट कैंसिल करवाने के बाद आप काउंटर पर जाकर निर्धारित समय के अंदर रिफंड राशि ले सकते हैं। हालांकि वेटिंग टिकट वालों को फिलहाल इस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा। यात्रा टिकट कंफर्म होना जरूरी है। शुक्रवार को इस सेवा की शुरुआत रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रेल भवन से की।
प्रभु ने इसके साथ ही विदेशी पर्यटकों के लिए अमेरिकन एक्सप्रेस के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भी ई-टिकट आरक्षण लेने की सुविधा शुरू की। पॉयलट प्रोजेक्ट सफल रहने पर इस तरह की सुविधा अन्य कार्ड पर भी दी जाएगी।

पैसा रिफंड का नियम

पैसा रिफंड का नियम ट्रेन के रवाना होने से चार घंटे पहले ही ऑनलाइन कैंसिलेशन व 139 के जरिए टिकट कैंसिल होगा। कैंसिल कराए गए टिकट का रिफंड वहीं मिलेगा जहां से यात्रा प्रारंभ होती है। जोनल रेलवे द्वारा निर्धारित किए गए निकटवर्ती सेटेलाइट सेंटर पर भी यह हो सकेगा। जिन ट्रनों के खुलने का समय शाम 6 बजकर एक मिनट से सुबह 6 बजे तक है उनके कैंसिल टिकट के लिए रिफंड का दावा दूसरे दिन पीआरएस काउंटरों के खुलने के पहले दो घंटे के भीतर करना होगा।यानी सुबह 10 बजे के पहले। जिन ट्रेनों के खुलने का समय सुबह 6 बजकर 1 मिनट से लेकर शाम 6 बजे के बीच है उनके लिए रिफंड का दावा रिफंड के लिए ट्रेन खुलने के चार घंटे के भीतर उन पीआरएस काउंटरों के कार्यकारी घंटों के दौरान कराना होगा जिन पर हर समय कैंसिलेशन किए जाते हैं। यानी करंट काउंटर पर रिफंड मिलेगा। यह सुविधा उन्हीं को मिलेगी जिन्होंने अपना मोबाइल नंबर टिकट बुकिंग के समय फार्म पर दिया होगा। 

139 पर एसएमएस कर कैंसिल करवाएं आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कैपिटल लेटर में कैंसिल लिखें, स्पेस देकर पीएनआर नंबर और फिर स्पेस देकर ट्रेन नंबर लिखें और 139 पर एसएमएस कर दें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओपीटी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा। ओपीटी स्पेस ओपीटी नम्बर लिखकर 139 पर एसएमएस कर दें। फिर आपके मोबाइल पर एसएमएस आएगा कि आपका टिकट कैंसिल हो चुका है। इसके बाद निर्धारित समय के भीतर आप काउंटर से रिफंड ले सकते हैं।

आईआरसीटीसी के वेबसाइट से कैसे होगा कैंसिल आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां आपको यूजर आईडी की जरूरत नहीं। साईट खोलते ही काउंटर टिकट कैंसिल करवाने का विकल्प दिखेगा। उस पर क्लिक करते ही, वह पेज खुल जाएगा। यहां आप पीएनआर, ट्रेन नंबर और कैप्चा लिखकर सब्मिट करना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल पर ओपीटी नबंर आएगा। इसे डालते ही आपका टिकट कैंसिल हो जाएगा और आप टिकट काउंटर पर जाकर रिफंड ले सकते हैं।

ट्रेन खुलने से चार घंटे पहले ही करवा सकते हैं कैंसिल इस सुविधा का लाभ यात्री ट्रेन खुलने के चार घंटे पहले तक ही उठा सकेंगे। इसके बाद टिकट कैंसिल करवाने पर रिफंड नहीं मिलेगा। इस सुविधा की शुरुआत से समय की बचत होगी। जैसे कि चार्ट बनने से थोड़ी देर पहले आपका जाने का प्रोग्राम बदलता है लेकिन आप इतने कम समय में काउंटर पर नहीं पहुंच सकते हैं तो इस सुविधा से आप टिकट कैंसिल करवा कर निर्धारित समय के अंदर रिफंड ले सकते हैं। हालांकि वेटिंग टिकट वालों को इस सुविधा से लाभ नहीं मिलने से उनकी परेशानी बनी रहेगी।

News Highlights

    Railway Minister Suresh Prabhu, starting from Rail Bhavan
    Get 139 SMS to cancel

Cancel my ticket to make rail travel now will not need to go to the counter of the railway. Sitting at home, you may cancel your ticket is your mobile. The railway inquiry number 139 to call or SMS. Also you can make the IRCTC website by going to cancel my ticket to cancel my ticket to Hakon line user ID will not be required. After making you go to cancel my ticket counter can take the refund amount within the stipulated time. While waiting at the moment for those tickets will not benefit from this feature. Travel tickets must be confirmed. On Friday, the beginning of the service building of the railway minister Suresh Prabhu.

Lord for foreign tourists as well as debit or credit cards from American Express to take the e-ticket reservation started. Successful pilot project will also be on the cards at other such facilities.



Refund money rules

Rule refund money to train four hours before departure online cancellation and will cancel tickets via 139. The ticket refund will be made to cancel the trip starts. Zonal Railways have defined it will be on adjacent satellite center. Tranon the opening hours of the evening 6 pm to 6 am, one minute they canceled the other day claiming refunds for tickets within two hours prior to the opening of PRS counters Hogakyani morning before 10 am.do not. The current counter will get refunds. This feature will be those who will have to form your mobile number when booking tickets.



Have you canceled 139 SMS from the mobile number registered in capital letters, type canceled, allowing the space PNR number and then type the train number and 139 SMS to give him space. On your registered mobile OPT (One Time Password) will come. Please write an SMS to number 139 OPT OPT space. Again SMS on your mobile will be your ticket has been canceled. Within the specified time then you can get a refund from the counter.



How would you cancel the IRCTC website will go on the IRCTC website. You do not need the user ID. Will cancel the ticket counter opens a choice of site. Clicking on it, the page will open. Here you PNR, train number and captcha will be submitted in writing. After that will come to your mobile phone number to OPT. It will be inserted and you cancel your ticket at the ticket counter, and refunds can take.



Train four hours before the opening of this facility, you can cancel the passenger train can take up to four hours before the opening. Cancellation will not get refund on the ticket. From the beginning of this feature will save time. While waiting to get tickets to those who do not benefit from this feature will continue their discomfort.
6:09 PM

ये हैं भारत के 'बिलेनियर' IAS, छापेमारी में घर से मिले 800 करोड़


India TV - ये हैं भारत के 'बिलेनियर' IAS, छापेमारी में घर से मिले 800 करोड़
नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी के पास से 800 करोड़ रुपए बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई है। मामला आंध्र प्रदेश का है। आईएएस का नाम ए. मोहन बताया जा रहा है। एंटी करप्शन ब्यूरो की छापेमारी में इस बात का खुलासा हुआ है।

ACB की टीम ने जब आंध्रप्रदेश के काकीनाड़ा में डिप्टी ट्रांस्पोर्ट कमिश्नर ए मोहन के घर छापा मारा तो उनके घर से मिले सोने के गहने और प्रॉपर्टी के पेपर्स देखकर अफसरों के होश उड़ गए। एक-एक कर इस धनकुबेर घूसखोर अफसर के घर से करोड़ों की संपत्ति का पता चला।

एसीबी ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में ए मोहन के नौ ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार कर ACB आरोपी अफसर से पूछताछ कर रही है। अफसर के घर दो दिनों से छापेमारी चल रही है। सोने के गहनों के अलावा बड़ी संख्या में चांदी के बर्तन भी मिले हैं।

ACB के अफसरों के मुताबिक मोहन के कई बैंक लॉकर अभी भी खोले जाने बाकी है जिनसे कुछ और संप्तति का खुलासा हो सकता है।

 तस्वीरों में क्या-क्या मिला रेड में....