Wednesday, April 27, 2016

पासपोर्ट में अब ऐसे करवा सकते हैं ऐड्रेस से लेकर नाम तक को करेक्ट

पासपोर्ट में अब ऐसे करवा सकते हैं ऐड्रेस से लेकर नाम तक को करेक्ट



नई दिल्ली। पासपोर्ट में अगर आपको किसी भी तरह का करेक्शन करवाना है तो अब इसके नियम आसान हो गए हैं। नए नियमों के तहत आप आसानी से पासपोर्ट पर अपने नाम, ऐड्रेस, वैवाहिक स्थिति, जन्म की तारी आदि में बदलाव करवा सकते हैं।
ऑनलाइन करें अप्लाई
पासपोर्ट में इस तरह के बदलाव करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आपको पासपोर्ट इंडिया की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। अगर आप पहले से रजिस्टर्ड हैं तो लॉगइन करें।
ऐसे बदलवाएं नाम
पासपोर्ट पर अगर आपके नाम की स्पेलिंग गलत छप गई है, या शादी के बाद आपका नाम या सरनेम बदल गया है या फिर नाम में कुछ नया जोडऩा या हटाना चाहते हैं तो यह प्रक्रिया अपनाएं।
1. आपको अपने नए नाम के डॉक्युमेंट के प्रूफ रखने होंगे। अगर आपके पास नए पासपोर्ट में नाम की स्पेलिंग गलत है, तो उसे तुरंत पासपोर्ट ऑफिस में जमा करवा दें। आपको फिर से पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
2. इस लिंक पर क्लिक कर फॉर्म डाउनलोड करें। फॉर्म को ऑनलाइन भरके सेव करना होगा और इसी फॉर्म को ऑनलाइन अपलोड करना होगा। इसके फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर पासपोर्ट ऑफिस में सबमिट करना होगा।
3. इस लिंक पर पासपोर्ट ऑफिस का अपॉइंटमेंट लेना होगा। अपॉइंटमेंट के समय फॉर्म, ओरिजनल डॉक्युमेंट और इनके साथ सेल्स अटेस्टेड कॉपी को पासपोर्ट ऑफिस में सबमिट करना होगा। इसके बाद आपका डॉक्युमेंट और पुलिस वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद डिपार्टमेंट घर पर पोस्ट के जरिए करेक्ट किया हुआ पासपोर्ट भेजेगा।
इसके लिए ये डॉक्यूमेंट्स देने होंगे - पुराना पासपोर्ट (ओरिजनल), पासपोर्ट के पहले और आखिरी दो पेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी, नया आईडी सर्टिफिकेट, नाम बदलने का गजटेड नोटिफिकेशन, मैरिज सर्टिफिकेट (अगर शादी होने के बाद सरनेम या नाम बदलते हैं तो), कोर्ट ऑर्डर (अगर नाम में कुछ जोड़ते या हटाते हैं तो) और पैन कार्ड।
पता बदलने के लिए करें ये
1. पासपोर्ट रि-इश्यू करने के लि पासपोर्ट डिपार्टमेंट की वेबसाइट की इस लिंक पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड करें। फॉर्म को ऑनलाइन भरके सेव करें और इसी फॉर्म को ऑनलाइन अपलोड करें। इस फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर पासपोर्ट ऑफिस में सबमिट करना हेगा।
2. आपको अपने नए पते के डॉक्युमेंट के प्रूफ रखने होंगे।
3. पासपोर्ट ऑफिस का अपॉइंटमेंट लेना होगा। अपॉइंटमेंट के समय फॉर्म, ओरिजनल डॉक्यूमेंट और इनके साथ सेल्फ अटेस्टेड कॉपी को पासपोर्ट ऑफिस लेजाना होगा। इसके बाद आपका डॉक्युमेंट और पुलिस वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद डिपार्टमेंट घर पोस्ट के जरिए करेक्टेड पासपोर्ट भेजेगा।
इसके लिए ये डॉक्यूमेंट्स देने होंगे - पुराना पासपोर्ट, पानी का बिल या बिजली का बिल, इनकम टैक्स असेसमेंट ऑर्डर, वोटर आईडी, स्पाउस पासपोर्ट कॉपी, आधार कार्ड, रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट (अगर किराए के मकान में रहते हैं तो)
वैवाहित स्थिति में ऐसे करवाएं बदलाव
1 आपको पासपोर्ट रि-इश्यू करवाना होगा। इसके लिए पासपोर्ट डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें। शादी के बाद अगर आपका सरनेम बदला है तो इसके लिए मिस्लेनियस सर्विस में जाकर फॉर्म-2 को भी डाउनलोड कर भरना होगा। ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद आप उसको सबमिट करें, जिसके बाद पासपोर्ट ऑफिस की तरफ से आपको वहां पर आने की तारीख और समय बता दिया जाएगा। इस फॉर्म को आपको प्रिंट करना होगा।
इसके लिए ये डॉक्यूमेंट्स देने होंगे - आपको अपने पति या पत्नी के पहले दो और आखिरी दो पेज की सेल्फ अटेस्टेड कलर फोटो कॉपी देनी होगी। आपको अपने जीवन साथी के साथ में पर्सनली पासपोर्ट ऑफिस भी जाना होगा, क्योंकि तभी आपके डॉक्युमेंट्स वेरिफाई हो पाएंगे। अगर आप अपने पति या पत्नी के साथ में नहीं जाएंगे तो पासपोर्ट ऑफिस आपका फॉर्म रिजेक्ट कर सकता है।

From the address in the passport can now where even the correct
new Delhi. If you have any kind of passport to be corrected so the rules are simple. Under the new rules, you can easily passport with your name, address, marital status, birth, and changes in Taree available.
Please apply online
Such changes in the passport application can be done online. For this you will need to register on the website of India Passport. Login if you are already registered.
Names such Bdlwaan
If your name is spelled incorrectly printed on the passport, or marriage changed your name or surname or name to add something new or delete, follow the process.
1. Proof of the document will retain its new name. If you have a new passport name spelled wrong, then please submit it immediately to the passport office. You must re-apply for a passport.
2. Click on this link to download the form. You must register online by filling out the form and the form will be uploaded online. Take a printout of the form must be submitted in the passport office.
3. Appointment of the link will take the passport office. At the time of appointment form, with the original document and its copy sales Atested must be submitted in the passport office. Your document will be followed by the police verification. Then the department was correct passport by post to send home.
These documents will have to pay for it - the old passport (original), the first and last two pages of the passport photocopy Atested shelves, new ID certificate, name change notification Gajted, marriage certificate (if married surname or name change since then) Court order (if you add or delete some names) and pAN card.
To change the address or the
1. Re-issue of passport Ltd passport department's website by clicking on the link to download the form. Save online form, fill the form and upload online. Print out this form to submit a passport office in the hague.
2. You must keep proof of your new address document.
3. The Passport Office will make an appointment. At the time of appointment form, original document and a copy of their passport with self Atested office would carry. Your document will be followed by the police verification. After this post through the home department will send corrected passport.
These documents will have to pay for it - the old passport, water bill or electricity bill, income tax assessment order, voter ID, passport copy are called, depending on the card, registered rent agreement (if you live in a rented house)
Following a change in the situation Vawahit
1 re-issue the passport has to. Apply by visiting the website of the passport department. If you have changed your surname after marriage Misleniys Service by visiting the download must complete the Form-2. After filling out the online form, you submit it, after which the Passport Office from the date and time will tell you there. You must print the form.
These documents will have to pay for it - your spouse's first two and last two page color photo copy of the self Atested complaint. With their spouses in the passport office will go personally, because only then will be able to verify your documents. If your spouse will not go in with the Passport Office may reject your form.

No comments:

Post a Comment